बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव छह जुलाई को
बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव छह जुलाई को होंगे।

नयी दिल्ली । बिहार विधान परिषद की नौ सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव छह जुलाई को होंगे।
चुनाव आयोग ने आज यहां घोषणा करते हुए बताया है कि बिहार विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल छह मई को ही समाप्त हो गया था लेकिन कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन की वजह से यह चुनाव हो नहीं पाए थे लेकिन अब यह चुनाव छह जुलाई को होंगे । इसके लिए 18 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी और 25 जून तक नामांकन किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 26 जून होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 29 जून होगी। छह जुलाई को सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम को मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी।
आयोग के अनुसार विधान परिषद के जिन नौ सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है उनमें सर्वश्री अशोक चौधरी, के के सिंह ,प्रशांत कुमार साही , सतीश कुमार, संजय प्रकाश ,राधा मोहन शर्मा ,सोनेलाल मेहता, हारून रशीद और हीरा प्रसाद विद शामिल हैं।
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को कहा है कि वह एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात कर यह सुनिश्चित करें कि चुनाव में कोविड 19 केलिए निर्देशों का सख्ती से पालन हो।


