Begin typing your search above and press return to search.
सामूहिक रक्षा के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता नाटो में दोहराएंगे जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह 14 जून को ब्रसेल्स में होने वाले नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) शिखर सम्मेलन के दौरान सामूहिक रक्षा के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराएं

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह 14 जून को ब्रसेल्स में होने वाले नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (नाटो) शिखर सम्मेलन के दौरान सामूहिक रक्षा के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराएंगे।
जो बाइडेन ने वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित लेख में कहा, “लोकतांत्रित मूल्यों को साझा करने वाले विश्व इतिहास के सबसे सफल गठबंधन का आधार रहे हैं। मैं ब्रुसेल्स में होने जा रहे नाटो शिखर सम्मेलन में अनुच्छेद पांच के प्रति अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराऊंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारी महत्वपूर्ण संरचना पर साइबर हमलों जैसे खतरे समेत प्रत्येक चुनौतियों का सामने करने के लिए हमारा गठबंधन मजबूत है।”
Next Story


