फूड वैन खड़ी करने को लेकर दो पक्ष भिड़े
मोहन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की राजीव कॉलोनी में बीती रात दुकान के सामने चाइनीज फूड वैन खड़ी करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया

गाजियाबाद। मोहन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र की राजीव कॉलोनी में बीती रात दुकान के सामने चाइनीज फूड वैन खड़ी करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया ओर झगड़ा इतना बढ़ गया कि झगड़े में दुकानदार ने चाइनीज फूड वैन पर काम करने वाले दो कर्मचारियों पर खौलता हुआ तेल डाल दिया।
जिस कारण चाइनीज फूड वैन पर काम करने वाले दोनों कर्मचारी 22 वर्षीय आशू व 23 वर्षीय पंकज बुरी तरह झुलस गए हैं। दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत बिगड़ने के बाद दोनों कर्मचारियों को जिला एमएमजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
राजीव कॉलोनी में वीरेंद्र की टीवी मकैनिक की दुकान है। आरोप है कि मोनू वीरेंद्र की दुकान के सामने चाइनीज फूड वैन को खड़ी कर देता था। कई बार मना करने पर भी वह नहीं माना। रात को इस बात को लेकर दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। वीरेंद्र ने गुस्से में मोनू के चाइनीज फूड वैन में से गर्म तेल लेकर उसके दोनों कर्मचारी आशू और पंकज पर खौलता हुआ तेल डाल दिया। मामले की रिपोर्ट साहिबाबाद थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।


