कमरौद स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण
शासकीय अहिल्या बाई त्रेतानाथ उच्चतर माध्यमिक विद्मालय कमरौद में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

महासमुंद। शासकीय अहिल्या बाई त्रेतानाथ उच्चतर माध्यमिक विद्मालय कमरौद में नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे।
उन्होंने सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिकाएं दूर-दूर गांव से शिक्षा प्राप्त करने स्कूल आती हैं। उनकी खुद की साइकिल नहीं होने से देर हो जाती है या फिर नियमित स्कूल नहीं आ पाती है। इस कठिनाई से निजात दिलाने ये योजना शुरू की गई है।
साइकिल की सुविधा मिलने से आप लोग पढाई अच्छे से कर सकते हैं। मन लगाकर प$ढाई करे, जिससे विद्मालय के साथ-साथ आपके घर परिवार का भी नाम रोशन हो। उनके द्वारा विद्मालय के 49 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष भुवनलाल सहिस, मोहन कुलदीप, गरीबा राम पटेल, संतराम सिन्हा, चिन्ताराम साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जयराम पटेल ने किया।


