भुवनेश्वर कालिता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रहे भुभनेश्वर कलीता बीजेपी में शामिल

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप रहे भुभनेश्वर कलीता भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल
Senior Congress leader, Shri Bhubaneswar Kalita joins BJP in the presence of Shri @PiyushGoyal & Shri @byadavbjp at BJP HQ. https://t.co/HZKHdr03rN pic.twitter.com/V0341CM8nS
— BJP (@BJP4India) August 9, 2019
बीजेपी में शामिल होने के बाद भुवनेशन कालिता ने कहा कि देश और राष्ट्रवाद को मजबूत बनाने के लिए एक स्थिति पैदा हुई है । जो कि मोदी-शाह के तहत संभव है। अनुच्छेद 370 पर कालिता ने कहा, 'मैं कांग्रेस का चीफ व्हिप था। सदन में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध नहीं कर सका। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया था'
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भुवनेश्वर कलिता बहुत सरल और हंसमुख स्वभाव के हैं। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनका योगदान बहुत अहम है। भारत की एकता और अखंडता के लिए एक सैधांतिक मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस का वर्षों पुराना साथ छोड़ा, ये हिम्मत की बात है ।
उन्होंने कहा कि हमने जब कलिता जी से आग्रह किया कि वो हमारे साथ जुड़कर आगे भी राजनीति में अपना योगदान दें, तो उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार किया। हम उनका तहे दिल से पार्टी में स्वागत करते हैं। हमें आशा है उनके अनुभव से उत्तर पूर्व, असम और राष्ट्रीय राजनीति को लाभ मिलेगा ।
गौरतलब है कि राज्यसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप रहे कालिता ने राज्यसभा से हाल ही में इस्तीफा दे दिया था।


