Begin typing your search above and press return to search.
भुवन बाम ने दी 'डेडपूल 2' के हिंदी संस्करण में आवाज
हास्य कलाकार भुवन बाम ने अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी संस्करण में कैब चालक किरदार को अपनी आवाज दी है

मुंबई। हास्य कलाकार भुवन बाम ने अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी संस्करण में कैब चालक किरदार को अपनी आवाज दी है।

रेयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म मार्वल कॉमिक्स के चरित्र के इर्दगिर्द घूमती है। फॉक्स स्टार इंडिया द्वारा यह फिल्म भारत में 18 मई को रिलीज हो रही है।
भुवन ने बयान में बताया, "डेडपूल के अलावा कुछ ही पात्र हैं जिन्हें लोग पसंद करते हैं और दोपिंदर उनमें से एक हैं। यह वास्तव में उत्साहित करने वाला था।"
When you’re about to save Delhi but mom asks you to check paani ki tanki..😑
— Bhuvan Bam (@Bhuvan_Bam) May 10, 2018
Thanks for the suit @FoxStarIndia 💥🙏🏼 #BBasDopinder #Deadpool2 #Bageshwar #MiddleClassDeadpool @RanveerOfficial pic.twitter.com/vbUO2jsay3
Next Story


