भूटान नरेश और प्रधानमंत्री शेरिंग ने मोदी को बधाई दी
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक , वहां के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग तथा आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी

नयी दिल्ली। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक , वहां के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग तथा आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
भूटान नरेश वांगचुक ने गुरूवार रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें देश तथा लोगों की समृद्धि तथा प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। श्री मोदी ने भूटान नरेश को शुभकामनाओं तथा बधाई के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार भूटान के साथ संबंधों को अलग महत्व देती है। उन्होंने भूटान सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दोनों देशों के संबंधों को नयी ऊंचाई पर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
शेरिंग ने भी मोदी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री शेरिंग को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे।
मारिसन ने भी श्री मोदी को 17 वें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत आस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को बहुत अधिक महत्व देता है।
उन्होंने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही जीवंत और मजबूत लोकतंत्र हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया में हाल में हुए चुनाव में जीत के लिए मारिसन को बधाई भी दी।


