दिल्ली में धुंध पर भूरेलाल ने कहा...मेट्रो बढ़ाए कोच, फ्रिक्वेंसी
दिल्ली में छायी धुंध पर प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन भूरे लाल ने प्रदूषण नियंत्रण पर सरकारी प्रयासों को न सिर्फ नाकाफी बताया आदेश दिया कि दिल्ली मेट्रो कोच बढ़ाए

नई दिल्ली। दिल्ली में छायी धुंध पर प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन भूरे लाल ने प्रदूषण नियंत्रण पर सरकारी प्रयासों को न सिर्फ नाकाफी बताया आदेश दिया कि दिल्ली मेट्रो कोच बढ़ाए व प्रदूषण के दौरान फ्रिक्वेंसी बढ़ाए, साथ ही नॉन पीक आवर में किराए कम करे। एनसीआर क्षेत्र में सभी ईंट भट्टे बंद किए जाएं। सभी हॉट मिक्स प्लांट्स, स्टोन कैशर्स भी बंद किए जाएं। जिन सड़कों के निर्माण में धूल नियंत्रण के प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं, उन एजेंसियों के खिलाफ पांच लाख रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सड़कों की सफाई मशीनों से व पानी के छिड़काव के साथ की जाए। स्कूल बाहरी गतिविधियां बंद कर दें और लोग भी जरूरी हो तभी घरों से निकलें। पड़ोसी राज्यों से सामान लेकर अन्य राज्यों को जाने वाले वाहनों को भी दिल्ली से बाहर ही रखा जाए।
भूरे लाल ने बताया कि आज मौसम खराब है क्योंकि पंजाब के खेतों में जल रही पराली की हवाएं और पूर्वी भारत से आ रहे मोइश्चर से हालात खराब हुए हैं और आने वाले दिनों में यह और भी खराब हो सकते हैं।
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा किदिल्ली में जनरेटर सेट के उपयोग पर प्रतिबंध जारी रखा जाए और पार्किंग शुल्क के तत्काल चार गुना से बढ़ाया जाए व नगर पालिकाएं अतिरिक्त जुर्माने से वसूली राशि को विशेष तौर पर बने पार्किंग फंड में जमा करें। होटल और भोजनालयों में कोयले का प्रयोग बंद किया ताए व पेट कोक और भट्टी पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करते हुए बंद रखा जाए।
यातायात को सुचारू रखने के लिए सभी हॉट स्पॉट्स में यातायात प्रबंधन को तेज करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि भीड़ से बचने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती बढ़ाएं।
उन्होंने कहा किप्राधिकरण दीर्घकालीन उपायों पर भी सरकार को निर्देश देती है कि वह सख्ती से औद्योगिक इलाकों में ईंधन को जलाने व अवैध औद्योगिक गतिविधियों को रोका जाए। पेट कोक जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही वाहनों को प्राकृतिक गैस, इलैक्ट्रिक इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाए। राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को सुधारा जाए क्योंकितीन वर्ष में एक भी बस सरकार ने नहीं खरीदी है। कचरे के प्रबंधन पर विशेष अभियान चलाया जाए व कचरे को जलाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। ईपीसीए ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में प्रदूषण स्तर में वृद्घि हो सकती है इसलिए जनता भी जरूरी होने पर ही बाहर निकले। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टास्क फोर्स निगरानी किए जाने की जानकारी देते हुए भूरेलाल ने कहा कि हम नजर रखे हुए हैं इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।


