भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार खिलाड़ियों का अपमान कर रही
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज मांग की कि केंद्र सरकार में नौकरी करने वाले हरियाणा मूल के खिलाड़ियों को भी पूरी इनाम राशि दी जाए।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार पर राष्ट्र मंडल खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के अपमान का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज मांग की कि केंद्र सरकार में नौकरी करने वाले हरियाणा मूल के खिलाड़ियों को भी पूरी इनाम राशि दी जाए।
हुड्डा ने एमएलए होस्टल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों का अपमान कर रही है और हाल में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया जाने वाला समारोह रद्द करना इसका ताजा सबूत है। उन्होंने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि रेलवे तथा सेना भारत की ही हैं, किसी और देश की नहीं। इसलिए सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देने का सिलसिला जल्दी शुरू करे और बकाया इनाम राशि का तुरंत भुगतान हो।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सरकार की मिलीभगत से लूट का गोरखधंधा चल रहा है और डाडम (भिवानी) खान मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सख्त टिप्पणी से भी सरकार नहीं चेती। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि खनन माफिया पर नकेल कसने की बजाय अवैध खनन रोकने वालों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है?
कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की भाजपा सरकार ने विज्ञापनों पर पौने चार अरब रूपये खर्च कर डाले, जबकि धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे प्रदेश सरकार दिखावा और बहकावा सरकार सिद्ध हुई।


