जीएसटी के वर्तमान स्वरूप के पक्षधर नही हैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के वर्तमान स्वरूप के पक्षधर नही हैं क्योंकि इससे “इंस्पेक्टर राज” को बढ़ावा मिलेगा
जींद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के वर्तमान स्वरूप के पक्षधर नही हैं क्योंकि इससे “इंस्पेक्टर राज” को बढ़ावा मिलेगा।
श्री हुड्डा ने आज यहां कहा कि वह ट्रेडर्स द्वारा जीएसटी को लेकर किये जा रहे विरोध को अपना समर्थन देते हैं।
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में रहते हुए भी उन्होंने जीएसटी का विरोध किया था। यही नहीं गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में वर्तमान प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत उस समय पांच प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने जीएसटी का विरोध किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री यहां पूर्व सांसद मास्टर नारायण सिंह के निधन पर उनके आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
इससे पहले पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों के 72 हजार करोेड़ तथा खुद उन्होंने हरियाणा में 830 करोड़ रुपये के किसानों के कर्जे माफ किये थे।
लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार किसानों कोे बर्बाद करने पर तुली हुई है जिसके कारण आज देशभर के किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
बाद में श्री हुड्डा ने विश्राम गृह के दूसरे कक्ष में ठहरे केंद्रीय मत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह से मुलाकात की और एक दूसरे का हालचाल जाना।


