भूपेश बताए,रोजगार के लिए उनके ब्लू प्रिंट का क्या हुआ - रमन
पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि चुनावों से पहले रोजगार के लिए बने उनके ब्लू प्रिंट,शराबबन्दी एवं झीरम के सुबूतों का क्या हुआ।

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा है कि चुनावों से पहले रोजगार के लिए बने उनके ब्लू प्रिंट,शराबबन्दी एवं झीरम के सुबूतों का क्या हुआ।
डा.सिंह ने आज ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा चुनावों के पहले विपक्ष में रहते 20 अगस्त 18 के ट्वीट को टैग करते हुए पूछा है कि चुनाव से पहले उनके पास झीरम में 2013 में हुए नक्सल हमले के सुबूत थे,रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था,शराब बन्दी के लिए योजना थी,बेरोजगारों को भत्ते देने के लिए पैसे थे,और 2500 रूपए क्विंटल पर किसानों से धान खऱीदने के लिए पैसे थे,लेकिन जब से सरकार में आए है,तबसे इनमें से कुछ नही है..।
श्री बघेल ने टैग किए ट्वीट में कहा था कि..बेरोजगारी दूर करना सिर्फ चुनावी नारा नही होना चाहिए,जुमला तो हरगिज नही।छत्तीसगढ़ कांग्रेस बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रतिबद्द है,और पूरे ब्लू प्रिंट के साछ तैयार है।युवा साथियों के लिए अब थोड़े दिन का सब्र और..।
चुनाव से पहले @bhupeshbaghel जी के पास ये सब था?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 5, 2020
-झीरम के सबूत थे
-रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट था
-शराबबन्दी के लिए योजना थी
-रोजगार भत्ते के लिए पैसे थे
-₹2500 समर्थन मूल्य देने के पैसे थे
जब से सरकार में आये हैं, तब से इनमें से कुछ नहीं है। pic.twitter.com/XtjdqXpdMV
डा.सिंह ने दो दिन पहले ही राज्य की कांग्रेस सरकार के संसदीय सचिवों की शीघ्र नियुक्ति की खबरों पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनकी सरकार के संसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए कांग्रेस उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम न्यायालय तक गई,सत्ता में आने के 18 महीने में ही उन्हे ज्ञान हो गया कि भाजपा सरकार के कदम सही थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने कथन से पलट रही है,और जो कदम भाजपा सरकार ने उठाए थे उसका फालो कर रही है।उन्होने कहा कि विपक्ष में रहते जिन निर्णयों को वह गलत बता रही थी,वह अब सत्ता में आने के बाद कैसे सही हो गए।


