भूपेश ने बजट को बताया निराशाजनक एवं मंहगाई बढ़ाने वाला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक एवं मंहगाई बढ़ाने वाला करार देते हुए कहा कि देश की मौजूदा समय की सबसे गंभीर समस्या बेरोजगारी को दूर करने के लिए इसमें कोई कदम नही उठाए गए है

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय बजट को निराशाजनक एवं मंहगाई बढ़ाने वाला करार देते हुए कहा कि देश की मौजूदा समय की सबसे गंभीर समस्या बेरोजगारी को दूर करने के लिए इसमें कोई कदम नही उठाए गए है।
बघेल ने आज यहां बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा कि इसमें मध्यम वर्ग को आयकर में कोई राहत नही दी गई हैऔर किसानों की आय दोगुना करने के लिए भी कोई ठोस उपाय नही किए गए है।रेलवे को पीपीपी योजना के तहत लाया जा रहा है।रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा संस्थान है,जो व्यापक रूप से रोजगार देता रहा है,नई व्यवस्था से लोगो का रोजगार छीना जा रहा है।
उन्होने पेट्रोल डीजल की कीमतो पर वृद्दि के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के लिए कोई विशेष योजना नही है।छत्तीसगढ़ के 10 जिले आकांक्षी जिले बनाए गए है पर इमके विकास के लिए राशि का प्रावधान नही किया गया है।इसमें वन अधिकार पट्टाधारियों को छह हजार की बजाय 12 हजार रूपए की सम्मान राशि देने की मांग को भी नकराते हुए कोई राशि नही दी गई है।
बघेल ने कहा कि बजट में शत प्रतिशत घरों को नल से जल आपूर्ति करने की योजना है।पहले केन्द्र सरकार इसके लिए शत प्रतिशत राशि अनुदान देती थी पर अब इसे 60 – 40 प्रतिशत कर दिया गया है।पूर्व की भांति ही इसमें केन्द्र को शत प्रतिशत राशि देनी चाहिए।


