Begin typing your search above and press return to search.
भूपेश ने किया कोरबा मेडिकल कॉलेज के नए भवन का भूमिपूजन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज कोरबा के नए भवन की आधारशिला रखी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां स्व.बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज कोरबा के नए भवन की आधारशिला रखी।
मेडिकल कॉलेज के नए भवन निर्माण हेतु 124.24 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसके निर्माण के लिए 325 करोड का बजट स्वीकृत किया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा का शुभारंभ 02 मार्च 21 को मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा किया गया था। स्थानीय लोगों की मांग अनुसार मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्व.बिसाहू दास महंत के नाम पर रखा गया है।
इस महाविद्यालय को सत्र 2022-23 के लिए एम.बी.बी.एस. की 100 सीट की प्रथम मान्यता प्राप्त हुई थी। वर्तमान में इस महाविद्यालय में 121 छात्र-छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। चिकित्सा महाविद्यालय में 23 विभागों में लगभग 130 चिकित्सक कार्यरत है।
Next Story


