Top
Begin typing your search above and press return to search.

भूपेश सरकार ने किसानों के लिए हरसंभव कार्य किया : शर्मा

ग्राम चिचपोल में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा,अध्यक्षता सचिन शर्मा, विशेष अतिथि सत्यजीत शेन्डे उपस्थित

भूपेश सरकार ने किसानों के लिए हरसंभव कार्य किया : शर्मा
X

भाटापारा। ग्राम चिचपोल में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा,अध्यक्षता सचिन शर्मा, विशेष अतिथि सत्यजीत शेन्डे उपस्थित थे,कार्यक्रम कि शुरूवात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई, इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, गीत,प्रहसन सहित सुवा गीत का जोरदार प्रदर्शन किया,मुख्य अतिथि ने नगद पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते प्रदेश सचिव सुशील शर्मा ने कहा कि आज ग्राम चिचपोल में आयोजित इस देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप लोगो की भारी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आप लोगो में देश प्रेम का कूट कूट कर भरा हुआ है,मैं आप लोगो को अपनी कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कि योजनाओ को बताने आया हूं।

हमारे नेता भुपेश बघेल ने किसानों के हितार्थ सरकार के बजट का आधा पैसा किसानों के लिये देने प्रस्ताव किया है,किसानों को बैंक के कर्जा से मुक्त किया है, किसानों को धान का समर्थन मूल्य प्रति किवंतल 2500 रुपिया देने वाला देश का पहला राज्य है,गरीबो,शासकीय कर्मचारियों, अधिकारी सहित अमीरों को राशनकार्ड देने की प्रक्रिया शुरू किया है, गरीबो को चावल 35 किलो एक रुपये में तथा अन्य को चावल 10 रुपये किलो में दिया जायेगा कोई भी नागरिक इस प्रदेश मे भुखा नही रहेगा।

निराश्रित जनो को अब 1000 रुपिया,विधवा बहनों को भी 1000 रुपिया,बुजुर्ग जनो कोभी 1000 रुपिया और वयोवृद्धों को 1500 रुपिया पेंशन दिया जायेगा, हमारी सरकार कि महती योजना नरवा,गरवा, घुरवा अउ बारी जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लागू होगी,जिससे किसानों को राहत और मज़दूरों को काम मिलेगा

इस योजना में 10,000 हजार रुपिया प्रतिमाह गौठान में गरवा के रख रखाव के लिये पंचायतो को मिलेगा,साथ हि साथ वन विभाग के दुवारा पेड़ लगाने पर प्रति पेड़ 15 रुपये महीने के हिसाब से राशि दी जायेगी,आइये इस महायज्ञ में आप सभी भागीदारी निभा कर प्रदेश के किसान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को अपना सहयोग देकर हाथ को मजबूत करेंगे, सभा को सचिन शर्मा,सत्यजीत शेन्डे ने भी सम्बोधित किया,संचलन हेमलाल यदु ने किया।प्रमुख रूप से प्रधान पाठक श्रीमती उमा धुव, लखेस्वर वैष्णव,राम रतन धुरुव,बरातू ठाकुर,हीरा राम धुरुव,बाबूलाल यदाव बंशीलाल नेताम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it