भूपेश ने मोदी को पत्र लिखकर की वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन की मांग
नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वन क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों एवं छोटे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किए जाने की मांग की है

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वन क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों एवं छोटे सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना के लिए वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किए जाने की मांग की है।
बघेल ने श्री मोदी को कल लिखे पत्र में बताया है कि राज्य का लगभग 44 प्रतिशत इलाका वन आच्छादित है।इस इलाके में वन अधिनियम एवं वन संरक्षण अधिनियम के कड़े प्रावधानों के कारण कृषि,व्यापार,उद्योग,सेवा क्षेत्र,संचार एवं परिवहन गतिविधियां सीमित है।इन क्षेत्रों का विकास बगैर केन्द्र सरकार की पहल से संभव नही है।
उन्होने पत्र में लिखा है कि इन क्षेत्रों में लघु वनोपज प्रसंस्करण,कृषि प्रसंस्करण एवं खाद्य प्रसंस्करण से सम्बधित लघु इकाइयों की स्थापना हेतु वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर इन्हे ..वानिकी गतिविधि..में शामिल किया जाना चाहिए।इसके साथ ही वन क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु एक से पांच मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र परियोजनाओं की स्थापना हेतु वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को..हरित गतिविधि..के रूप में मान्य किया जाना चाहिए।
बघेल ने प्रधानमंत्री से इन क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को शुरू करने के लिए इस बारे में जल्द पहल किए जाने का अनुरोध किया है।


