भूपेश बघेल को ज्योतिबा फूले सम्मान मिलेगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस साल का प्रतिष्ठित ज्योतिबा ज्योतिबा दिया जाएगा। पुणे में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार 28 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस साल का प्रतिष्ठित ज्योतिबा दिया जाएगा। पुणे में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार 28 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने श्री बघेल को फोन करके दी है। सामाजिक क्षेत्र में किये गए काम के लिए दिया जाएगा यह अवार्ड। पिछले साल शरद पवार को मिला था अवार्ड। अवार्ड लेने पुणे जा सकते हैं मुख्यमंत्री।
ज्योतिबा फुले ने सामाजिक क्रांति,सामाजिक परिर्वतन के लिए अपने पिता और घर वालो के साथ संघर्ष किया था और उन्हे अपने आत्म सम्मान के लिए अपना घर भी छोडऩा पड़ा था। महात्मा जोतिराव गोविंदराव फुले (11 अप्रैल 1827 - 28 नवम्बर 1890) एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं च्ज्जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है। सितम्बर 1873 में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति पर आधारित विभाजन और भेदभाव के विरूद्ध थे।


