भूपेश बघेल का बच्चों के बीच घुलने मिलने का नया अंदाज
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां आम मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो वही बच्चों से भी उनका घुलने मिलने का नया अंदाज सामने आ रहा है

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां आम मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो वही बच्चों से भी उनका घुलने मिलने का नया अंदाज सामने आ रहा है। यही कारण है कि भूपेश बघेल से बच्चे सवाल करने से भी नहीं हिचकते। भूपेश बघेल ने राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचने के लिए भेंट मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है। अपने इस अभियान के तहत बघेल जिस भी इलाके में पहुंचते हैं, वहां के आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं। सरकार की योजनाओं से हो रहे लाभ की चर्चा करते हैं, इसके साथ ही बच्चों के बीच पहुंचने का अवसर भी नहीं छोड़ते।
मुख्यमंत्री बघेल जिस भी इलाके में होते हैं वहां के स्कूल से लेकर आंगनवाड़ी केंद्र तक दस्तक देने से नहीं चूकते। बघेल बच्चों से सवाल करते हैं और उनके साथ कैरम, शतरंज सहित अन्य छत्तीसगढ़ी खेल खेलने से भी नहीं हिचकते, बच्चों ने जब बघेल से हेलीकॉप्टर में घूमने की इच्छा जताई तो वे अपने को रोक नहीं पाए और बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर भी कराई।
राज्य की सियासत में भूपेश बघेल का यह अंदाज खूब चचार्ओं में है और यही कारण है कि वे जिस भी इलाके में पहुंचते हैं, वहां के बच्चे उनके इर्द-गिर्द नजर भी आ जाते हैं। बघेल बच्चों को सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। बीमारी से ग्रस्त बच्चों के इलाज के लिए मदद दे रहे हैं तो उनकी जरूरतों को पूरा करने की भी घोषणा करने में पीछे नहीं हैं।


