Top
Begin typing your search above and press return to search.

साइंस कॉलेज मैदान में 23 से 29 तक होने वाले स्वदेशी मेला का हुआ भूमिपूजन

आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले स्वदेशी मेला आयोजन के लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया

साइंस कॉलेज मैदान में 23 से 29 तक होने वाले स्वदेशी मेला का हुआ भूमिपूजन
X

रायपुर। आगामी 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले स्वदेशी मेला आयोजन के लिए आज विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। मेला संयोजक अमर बंसल सपत्नीक भूमि पूजन किया।

इस दौरान मेला सह संयोजक कुंवर रजियन्त सिंह ध्रुव, नवीन शर्मा,कार्यक्रम संयोजक अमरजीत सिंह छाबड़ा एवं मेला महिला प्रमुख श्रीमती शताब्दी पाण्डेय आदि ने भी परंपरानुसार श्रीफल चढ़ाकर, मिट्टी खोदकर पूजन किया।

इस अवसर पर मेला संयोजक अमर बंसल ने कहा कि विगत 20 वर्षों से स्वदेशी जागरण हेतु प्रतिबद्ध संस्था स्वदेशी विकास विपणन केंद्र द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन रायपुर शहर में प्रतिवर्ष किया रहा है। वर्ष प्रतिवर्ष मेला सफलता के नए आयाम छूते आया है।

उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं होता यह स्वदेशी और देश प्रेम की भावना को जागृत करने का प्रयास होता है। यहां पर जाति और धर्म से परे सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास तथा लोकल फ़ॉर वोकल पर आधारित मेला होता है जिसका इंतजार रायपुर सहित प्रदेशभर की जनता बेसब्री से करती है। इस संबंध में स्वदेशी विकास विपणन केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया इस बार मेले में गौ आधारित नए उत्पाद देखने को मिलेंगे। साथ ही स्टार्टअप करने वाले युवाओं को भी मेला में अवसर प्रदान किया गया हैं। मेला आयोजन के पूर्व 20 दिसंबर को मेला स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजित होगा।

इस अवसर पर श्रीमती शीला शर्मा जगदीश पटेल , उमेश अग्रवाल, वर्धमान सुराना, प्रवीण देवड़ा, कन्हैया महतो, श्रीमती इंदिरा जैन , आशु चंद्रवंशी ,श्रीमती निधि झा , ए पी झा, अनिल सोनकर, सुधीर फौजदार, श्रीमती अर्चना वोरा , रेहाना खान, नजमा खान, मौजी भाई पटेल, नेहा ठाकुर ,रेखा शर्मा, महेंद्र खोडियार आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it