शहर में रामलीला मंचन के लिए हुआ भूमिपूजन
सनातन धर्म रामलीला समिति ने रविवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में रामलीला मैदान का भूमि पूजन विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण से किया गया
नोएडा। सनातन धर्म रामलीला समिति ने रविवार को सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में रामलीला मैदान का भूमि पूजन विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण से किया गया।
इस दौरान गणेश पूजन व हवन के साथ ही धरती माता की पूजा के साथ ही ध्वजारोहण भी किया गया। आगामी 21 सितम्बर से लेकर एक अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा। समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि इस बार नए जोश और उमंग के साथ सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भव्यता देने में जुटे हुए हैं। रामलीला मैदान में सुंदर मेला, झूले, फूड कोर्ट और बच्चों के लिए छोटे झूले भी लगाए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह की व्यवस्थाएं की जाएंगी।
रामलीला का समाज मे फैल रही बुराइयों का समाप्त करना, भाईचारे का संदेश प्रमुख उद्देश्य रहेगा। बताते चलें कि सनातन धर्म रामलीला समिति पिछले 29 वर्षों रामलीला का मंचन करती आ रही है। इस वर्ष 30 वर्ष पूरा हो जाएंगे।


