अक्षय की फिल्म 'दुर्गावती' में दिखेंगी भूमि पेडनेकर
अभिनेत्री भूमि पेडणेकर जल्द ही फिल्म 'दुर्गावती' से डरावने थ्रिलर शैली में प्रवेश करने वाली

मुंबई । अभिनेत्री भूमि पेडणेकर जल्द ही फिल्म 'दुर्गावती' से डरावने थ्रिलर शैली में प्रवेश करने वाली हैं। यह फिल्म बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। भूमि के साथ ही अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए परियोजना की घोषणा की और फिल्म को लेकर अपने उत्साह को जाहिर किया।
भूमि ने लिखा, "मैं आप सबके साथ इसे साझा करने का इंतजार काफी वक्त से कर रही थी। मेरी आगामी फिल्म 'दुर्गावती' है। यह डरावनी थ्रिलर फिल्म है, जिस पर जनवरी के मध्य से काम शुरू किया जाएगा। मुझ पर भरोसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार सर। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं आपके साथ काम करने को लेकर इंतजार नहीं कर पा रही हूं अशोक सर। यह अपने साथ बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है। आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है।"
I have waited so long to share this one with you. So excited to announce my next film #DURGAVATI. A scary-thriller going on floor mid-January. Thank you @akshaykumar sir for your constant belief in me. I am so excited for this one @itsBhushanKumar @vikramix. pic.twitter.com/SwPCXVti8z
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) November 30, 2019
फिल्म का निर्देशन अशोक करने वाले हैं। फिल्म की घोषणा अनोखे तरीके से एक तस्वीर साझा कर की गई, जिसमें भूमि ने एक तख्ती पकड़ रखी है, जिसपर हीरो के रूप में अक्षय और भूषण कुमार प्रस्तोता के रूप में दर्ज हैं। भूमि के साथ इस दौरान फिल्म के निर्देशक और निर्माता भी मौजूद हैं।


