'भुइंया' की वेबसाइट अब तक नहीं हुई दुरुस्त
कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में जमीनों के दस्तावेजों को 'भुईयां के वेबसाइट में अभी तक डाला गया

बिलासपुर। कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में जमीनों के दस्तावेजों को 'भुईयां के वेबसाइट में अभी तक डाला गया है। जबकि शासन ने जमीन के सभी रिकार्ड को ऑनलाईन सिस्टम में डालने का फरमान दिए। पिछले एक साल हो गए हैं मगर नजूल शाखा के राजस्व इंस्पेक्टर हो या कर्मचारी जमीन के रिकार्ड को अभी तक आनलाइन नहीं कर पाए हैं। नजूल जमीन के रिकार्ड को आनलाइन नहीं होने के कारण खरीदी-बिक्री नहीं हो पा रही है। मगर नजूल शाखा में बिना लेनदेन के एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ती जबकि जमीन दस्तावेजों की फाइलों का अंबार लगा हुआ है। हर दिन नजूल शाखा में लोगों का अपने काम को लेकर भीड़ लगी रहती है। लेकिन लोगों का काम नजूल शाखा में नहीं हो रहा है। नजूल शाखा में प्रभारी अधिकारी नदारत रहते हैं। लोगों का काम नहीं होने से काफी अक्रोश है।
जानकारी के अनुसार लोग जब नजूला शाखा पहुंचते हैं तो वहां के इंस्पेक्टर हो या कर्मचारी पैसे मांगते हैं। यहां तक कि नजूल शाखा के कर्मचारी इंस्पेक्टर लोगों को सही जवाब तक नहीं देते हैं। जब लोग अधिकारी से मिलने का समय पूछते हैं तो कर्मचारी बोलते हैं कि अधिकारी कभी आए, नहीं है, उनका आने का कोई भी समय तय नहीं है। जबकि नजूल शाखा में नजूल जमीन का भुईयां की वेबसाइट में आनलाइन करना है।
मगर पिछले एक साल से जमीन का दस्तावेज को अभी तक आनलाइन नहीं किया गया है जबकि जमीन के सभी रिकार्ड की भुईयां में आनलाइन करना है, मगर जब तक जमीनों के दस्तावेजों को ऑनलाइन नहीं किया जाएगा तब तक जमीनों की खरीदी-बिक्री नहीं हो सकती है। क्योंकि भुईयां वेसाइट में पंजीयन विभाग और नजूल शाखा जुड़े हुए हैं। नजूल शाखा जब जमीन के दस्तावेजों को आनलाइन करता है तो पंजीयन कार्यालय में जमीन के दस्तावेज दिखने चाहिए।
दस्तावेज आनलाइन दिख रहे हैं तो पंजीयन कार्यालय में जमीन की खरीदी बिक्री की प्रक्रिया हो सकती है। जो लोग अपनी जमीन हो या मकान का खरीदी बिक्री करना चाहते हैं उनकी जमीन के दस्तावेजों को आनलाइन करने के लिए नजूला शाखा में चक्कर पे चक्कर लगा रहे हैं। मगर दस्तावेज अपलोड नहीं होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि नजूल शाखा में बिना लेनेदेन के एक भी फाइन आगे नहीं बढ़ती।
नजूल जमीन के दस्तावेजों की सैकड़ों फाइलें विभाग में पड़ी हुई है। मगर लोगों का काम नजूल शाखा में नहीं हो पा रही है। नजूल शाखा में केवल उसी व्यक्ति का कार्य हो रहा है जो कर्मचारी, इंस्पेक्टर की जेबें गर्म करता है।
बताया जाता है कि विभाग के इंस्पेक्टर, कर्मचारी लोगों से ठीक से बात तक नहीं करते हैं। नजूल शाखा में लोगों का हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है मगर पिछले कई महीने से लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। नजूल शाखा के प्रभारी अधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लोगों ने लगाया है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि अधिकारी के घर में कर्मचारी फाइलों को पास कराने लेकर जाते हैं। अधिकारी महीनें में पांच दिन बैठ गए तो बहुत बड़ी बात है। अधिकारी के विभाग में लगातार नहीं बैठने से विभाग का कामकाज ठप रहता है। शाखा में कई फाईल धूल खा रहे हैं मगर उन फाईलों या नजूल शाखा में सुनवाई बिना लेनेदेन के नहीं हो रही, मगर लोगों में नजूल शाखा के कामकाज से काफी अक्रोश है। हर दिन नजूल शाखा में लोगों और कर्मचारी इस्पेक्टर के बीच में काम को लेकर विवाद की स्थिति बनती रहती है, मगर अधिकारी शासकीय कार्य को करने में मनमानी कर रहे हैं। जबकि शासन ने शासकीय कामकाज को जल्द से जल्द निपटाने दबाव हर विभाग में बना रखा है।
मगर नजूल शाखा का कामकाज शासन के तरीके से नहीं चलता केवल अफसरों के अनुसार ही चलता है। कई महीनों से कार्य ठप होने के कारण सुबह से शाम लोगों की भीड़ लगी रहती है। नजूल शाखा में इंस्पेक्टर अपने टेबल में रहते भी नहीं हैं।
कोर्ट भी नहीं लग रहा
नजूल शाखा में कई महीने से न्यायालय तक नहीं लगा है। जबकि नजूल शाखा में हर सप्ताह न्यायालय में नजूलों का निराकरण करना होता है। मगर अधिकारी के नहीं बैठने के कारण लोगों को केवल पेशी मिल रही है।
इस संबंध में जब नजूल शाखा के अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी से संपर्क किय गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया उनसे मामले के बारे में चर्चा नहीं हो पाई।


