भुवनेश्वर-बैंकाक उड़ान को फिर से शुरू करने का आग्रह किया:नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से एयर इंडिया को भुवनेश्वर-बैंकाक

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु से एयर इंडिया को भुवनेश्वर-बैंकाक और भुवनेश्वर-बेंगलुरु मार्ग पर सीधी उड़ान को दोबारा शुरू करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया। प्रभु को लिखे एक पत्र में पटनायक ने कहा, "यह बहुत चिंता का विषय है कि हाल में ही एयर इंडिया ने भुवनेश्वक-बैंकाक और भुवनेश्वर-बेंगलुरू के बीच सीधी उड़ान सेवा को स्थगित कर दिया है।"
हालांकि भुवनेश्वर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 30 अक्टूबर 2010 को ही मिल गया था, लेकिन यहां से भुवनेश्वर से बैंकाक की एयर इंडिया की उड़ान 10 दिसंबर 2017 से शुरू हुई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा, "यह उम्मीद की गई थी कि एयर इंडिया सिंगापुर, इंडोनेशिया और श्रीलंका जैसे अन्य गंतव्यों के लिए भी अपने परिचालन का विस्तार करेगी। लेकिन, इसके बजाए मौजूदा परिचालनों का अचानक निलंबन राज्य में विमानन और पर्यटन क्षेत्र के लिए गंभीर झटका है।"
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बेंगलुरू से भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान को एकाएक बंद कर देने से राज्य के आईटी उद्योग को झटका लगा है।


