बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे : मौर्य
केशव प्रासद मौर्या ने बीएचयू की छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आज कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय की पवित्र बगिया को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रासद मौर्या ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आज कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय की पवित्र ‘बगिया’ को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे।
वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा एवं मंडुआवीह में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रीज (आरओबी) और चौका घाट ओवर ब्रीज के कार्यों का निरीक्षण समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे श्री मौर्या ने कहा कि बीएचयू हिंसा मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच गई है। सरकार उसके अनुरुप जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन हिंसा भड़काने एवं उसके साजिशकर्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


