बीएचयू अस्पताल एमटीएस कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, हजारों मरीज परेशान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर अस्पताल में ‘मल्टी टास्क सर्विस’ (एमटीएस) के सैकड़ों कर्मचारियों ने बकाया मानदेय की मांग को लेकर आज काम रोक कर धरना-प्रदर्शन किया

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदर अस्पताल में ‘मल्टी टास्क सर्विस’ (एमटीएस) के सैकड़ों कर्मचारियों ने बकाया मानदेय की मांग को लेकर आज काम रोक कर धरना-प्रदर्शन किया। इस वजह से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हुआ और हजारों मरीजों काे परेशानी झेलनी पड़ी।
आंदोलनकारियों ने अस्पताल का मुख्य द्वार बंद कर काफी देर तक प्रदर्शन किया तथा धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल अरविंद कुमार समेत कई लोगों बताया कि उन्हें दो महीने से मानदेय नहीं मिल रहा है। कईयों ने आरोप लगाया कि उनके मानदेय में कई बार गड़बड़ी की जाती है और शिकायत करने पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। इस वजह से उनके परिवार की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है। दाल-रोटी का संकट है। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
प्रदर्शनकारी कई कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें शीघ्र मानदेय नहीं दिया गया तो वे अपना आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।
कर्मचारियों के आंदोलन के कारण अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे हजारों मरीजों को मुश्किलों का सामना पडा।


