Top
Begin typing your search above and press return to search.

भोपाल बनेगा एडवेंचर टूरिज्म का डेस्टिनेशन : शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तालों की नगरी भोपाल को एडवेंचर टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनाने की इच्छा जताई है

भोपाल बनेगा एडवेंचर टूरिज्म का डेस्टिनेशन : शिवराज
X

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तालों की नगरी भोपाल को एडवेंचर टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनाने की इच्छा जताई है। साथ ही भोपाल की नवनिर्मित बुलेवर्ड स्ट्रीट नहीं, अटल पथ नाम दिए जाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार भोपाल नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि-पूजन करते हुए कहा कि, "भोपाल की पहचान झीलों और हरियाली की वजह से है। भोपाल को एडवेंचर टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनाया जाएगा।

भोपाल में 150 नये पार्क विकसित किए जाएंगे जिससे शहर की हरियाली में वृद्धि होगी। नए विकास कार्य भोपाल की पहचान बन जाएंगे। कुल 200 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण अभी चल रहा है। ये सड़कें राजधानी परियोजना प्रशासन के अंतर्गत बनाई जा रही हैं। साथ ही 600 नई बसें भोपाल में चलेंगी जिनमें से 300 सी.एन.जी. बसें होंगी। कुल 26 करोड़ खर्च कर 14 एकड़ क्षेत्र में टी.टी. नगर दशहरा मैदान का विकास किया जाएगा। अगले पांच वर्ष में 2500 शासकीय आवास गृहों सहित 52 हजार आवास गृह निर्मित होंगे।"

मुख्यमंत्री चौहान ने सबसे पहले प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर मंदिर तक बने नवनिर्मित मार्ग का लोकार्पण करते हुए ऐलान किया कि इस मार्ग का नाम अब बुलेवर्ड स्ट्रीट नहीं, अटल पथ होगा। स्वदेशी नाम ही नई स्ट्रीट के लिए उपयुक्त भी है और ताक भी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, "भोपाल के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नवनिर्मित स्ट्रीट की चैड़ाई 45 मीटर और लंबाई एक दशमलव छह किलोमीटर है। इस मार्ग के तीन भाग होंगे, पहला सुगम आवागमन के उद्देश्य से वाहनों के लिए, दूसरा साइकिल के लिए तथा तीसरा पैदल राहगीरों के लिए। मार्ग पर राहगीरों की सुविधा के लिए पीने का पानी, ए.टी.एम., बस स्टॉप, साइकिल स्टेशन तथा विश्राम के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं।"

मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल की बड़ी झील के पास वीआईपी रोड पर सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया। इससे वी.आई.पी. रोड पर सोलर एनर्जी के उपयोग से कर्बला पंप के संचालन का कार्य हो सकेगा। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड पर 1540 सोलर एनर्जी पैनल लगाए हैं। प्लांट की क्षमता 500 किलोवॉट है। सोलर प्लांट से हर माह 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it