भोपाल : छात्रा ने 11 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर लगाई फांसी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा ने 11 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा ने 11 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगा ली।
स्थानीय पिपलानी निवासी इस किशोरी (14) ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अपने पड़ोस के एक परिवार और मुहल्ले के 11 लोगों के नाम दर्ज किए।
इसी आधार पर पुलिस ने पड़ोसी परिवार के एक युवक और उसके तीन परिजन को गिरफ्तार किया है।
पिपलानी थाना प्रभारी संजय भार्गव ने बताया कि स्थानीय निवासी इस किशोरी ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली थी।
सुसाइड नोट की शुरुआती जांच और किशोरी के परिजन से शुरुआती पूछताछ के बाद कल इस मामले 11 लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया। कल रात एक युवक राहुल और उसके तीन परिजन को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि किशोरी की बड़ी बहन की आरोपी राहुल से दोस्ती थी। दोनों 26 जनवरी को साथ में परेड देखने गए, जहां किशोरी के परिचित ने दोनों को साथ देख लिया, जिसके बाद किशोरी और युवक के परिजन के बीच खासा विवाद हुआ।
इसी विवाद के दौरान युवक के पक्ष ने कथित तौर पर किशोरी के खिलाफ आपत्तिजनक बात कही, जिससे वह परेशान हो गई। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।


