भोपाल पुलिस ने लांच किया महिला सुरक्षा एप
भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए आज 'डब्ल्यूसेफ्टी एप' लांच किया

भोपाल। भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए आज 'डब्ल्यूसेफ्टी एप' लांच किया।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में श्री सिंह ने यह एप लांच किया।
एप की खास बात यह है कि किसी भी प्रकार का खतरा महसूस होने पर 'डेंजर' का बटन दबाकर एक क्लिक से पुलिस को काॅल और उसके साथ ही लोकेशन सहित एसएमएस किया जा सकेगा।
इसके साथ ही मोबाइल फोन में दर्ज दो अभिभावकों को भी उसी क्लिक से लोकेशन सहित एसएमएस हो जायेगा।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
इसमें आने वाले काॅल और एसएमएस पर रिस्पान्स के लिये पुलिस कंट्रोल रूम में स्पेशल सेल बनाया गया है।इसके पर्यवेक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव रहेंगे और निरीक्षक मनोज बैश के साथ अन्य तीन पुलिसकर्मी सेल में तैनात रहेंगे, जो संबंधित थानों और मोबाईल्स को सूचित कर पीड़ित तक तत्काल सहायता पहुंचायेंगे।


