भूख से तड़प-तड़प कर टाइगर ने तोड़ा दम
भोपाल ! होशंगाबाद जिले में मिडघाट के जंगलो में टाइगर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। बाघ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत भूख के कारन बताया गया है।

भोपाल ! होशंगाबाद जिले में मिडघाट के जंगलो में टाइगर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए है। बाघ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत भूख के कारन बताया गया है। बताया जा रहा है कि टाइगर लगभग दस दिनों से भूखा था। जिसके चलते वह गंभीर रूप से बीमार हो गया था। नदी किनारे वह पानी पीने आया तो उसके पैर कीचड़ में धंस गए। भूखे रहने के कारण उसमें इतनी ताकत भी नहीं थी कि खुद को कीचड़ से बाहर निकाल सके। निर्बल हो चुके टागइर ने वहीं पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।
किडनी फेल और पेट में थे छाले
सूत्रों के मुताबिक टाइगर की दोनों किडनी फेल हो गई थीं। उसके पेट में छाले भी मिले है। हालांकि अभी टाइगर की पीएम रिपोर्ट विभाग को नहीं मिली हैं
इनका कहना है
टाइगर दस दिनों से भूखा था। उसे गंभीर बीमारी हो गई थी। पानी के झोरे से वह बहार नहीं निकल पाया। उसके दो पैर कीचड़ में ही फंसे थे।
एसडीओ, बुदनी


