रायपुर के कोल्ड स्टोरेज पर करोड़ों की कर चोरी का आरोप
भोपाल ! पूर्व विधायक किशोर समरीते ने रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कोल्ड स्टोरेज पर करोड़ों की कर चोरी का आरोप लगाते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

पूर्व विधायक किशोर समरीते ने मुख्य आयकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग की
भोपाल ! पूर्व विधायक किशोर समरीते ने रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कोल्ड स्टोरेज पर करोड़ों की कर चोरी का आरोप लगाते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में भोपाल स्थित छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के मुख्य आयकर आयुक्त को यहां एक ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ कोल्ड स्टोरेज के दो भंडारण रायपुर स्थित गोंडवारा रिंग रोड और बीरगांव भानपुरी में स्थित है। जिनकी भंडारण क्षमता 10 हजार मैट्रिक टन है। इनमें 70 हजार क्विंटल महुआ, 20 हजार क्विंटल चना, 5 हजार क्विंटल गोंद, 4 हजार क्विंटल गुड़ और 10 हजार क्विंटल सालबीज रखा गया है। जिसमें मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के आदिवासी किसानों का 5 हजार क्विंटल महुआ भी रखा गया था। इनमें से 5 करोड़ का महुआ और गुड़ अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ तथा रांची झारखंड की फर्मो को बेच दिया गया है।
श्री समरीते ने आयकर आयुक्त को बताया कि विमुद्रीकरण के चलते जब 9 नवम्बर 2016 के बाद जब 20 हजार से अधिक का वित्तीय लेन देन प्रतिबंधित था। इस अवधि में कोल्ड स्टोरेज की तरफ से करोड़ों का नगद लेन देन किया गया। उन्होंने बताया कि ये दोनों कोल्ड स्टोरेज चूंकि राज्य सरकार में पंजीकृत है इसलिए नियमानुसार माल पर वेट, सेल टैक्स और मंडी टैक्स भी चुकाया जाना चाहिए। किन्तु ऐसा नहीं किया जा रहा है। विगत 5 वर्षो से गलत बैलेंस सीट दिखाकर करीब 27 करोड़ रुपये की आयकर चोरी की गई है। यही नहीं उक्त कोल्ड स्टोरेज में माल जमा होते ही रजिस्टर बदल दिये जाते हैं और भंडारण में लगे ट्रक आपरेटरों को भी हटा दिया जाता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार के निर्देशों के बाद भी छत्तीसगढ़ कोल्ड़ स्टोरेज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मामले की जांच सीबीआई के सहयोग से की जानी चाहिए।


