सीआरपीएफ जवान की पत्नी को लूटने वाली गैैंग को जीआरपी ने दबोचा
भोपाल ! केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की पत्नी को लूट कर ट्रेन से नीचे फेंकने वाली गैैंग के सरगना समेत सात आरोपियों को शासकीय रेल्वे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार कर लिया है।

भोपाल ! केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की पत्नी को लूट कर ट्रेन से नीचे फेंकने वाली गैैंग के सरगना समेत सात आरोपियों को शासकीय रेल्वे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने ट्रेन में दो दर्जन लूट का खुलासा किया है।
रेल पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ के आमोरा, बालोद की रहने वाली 27 वर्षीय गुनेश्वरी बीती 6-7 अप्रैल को समता एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी। सात अप्रैल की तड़के करीब सवा चार बजे एक बदमाश ने बैग छीनने के दौरान उन्हें ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि गंभीर हालत में गुनेश्वरी की जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका पैर काटना पड़ा था।
इटारसी जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर उत्तरप्रदेश के मानिकपुर के जवाहर नगर निवासी 20 वर्षीय विक्रम को पकड़ा। उसकी निशानेदही पर गिरोह के छह सदस्यों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी बच निकले। पुलिस ने गुनेश्वरी से लूटा गया सामान और 2 हजार रुपए नकद बरामद कर लिए।
नौ बदमाशों की इस गैैंग के आठवीं फेल बदमाश विक्रम चला रहा था। आरोपी दो सालों से ट्रेनों में लूटपाट कर रहे थे। बदमाश उप्र, महाराष्ट्र और मप्र के रूट पर चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाते थे।
श्री विद्यार्थी के मुताबिक अंतरराज्यीय गैैंग में 18 से लेकर 27 साल तक की उम्र के बदमाश हैं। गैैंग मुख्य रूप से ट्रेन के गेट के पास वाली सीटों पर बैठे यात्रियों को निशाना बनाते थे। इसमें भी महिलाएं उनके निशाने पर होती थी। बदमाश विक्रम में पूछताछ में बताया कि सफर के दौरान महिलाएं अमूमन अपना पर्स सीट पर रख देती हैं। इसी दौरान गैैंग के सदस्य पर्स चोरी कर लेते। उन्हें सामान का बाद में पता लगता है। इसके पहले सामान को ट्रेन के नीचे फेंक देते हैं और कूद जाते हैं। वारदात को स्टेशन के आउटर पर ज्यादातर अंजाम दिया जाता है।
पुलिस ने इलाहाबाद निवासी राजू कुशवाह (20) एवं छोटू उर्फ मेहंदी हुसैन (21), नांदेड़ निवासी पांडूरंग (23), उमरिया निवासी शेरा उर्फ रोहित सिंह (24), जबलपुर निवासी दीपक मिश्रा (18) और मेडी उर्फ हेमंत मिश्रा (27) को गिरफ्तार किया है। बांदा निवासी जीतू उर्फ झाड़ी (25) और कौशांबी निवासी सुनील पाल फरार हैं।


