आतंकियों का इरादा कई ट्रेनों में सिलसिलेबार धमाके करने का था,संदिग्ध आतंकी 23 तक रिमांड पर
भोपाल ! भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके में पकड़ाए तीन संदिग्ध आतंकियों को आज बुधवार को भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया।

आतंकियों को नहीं पनपने दिया जाएगा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल ! भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके में पकड़ाए तीन संदिग्ध आतंकियों को आज बुधवार को भोपाल जिला अदालत में पेश किया गया। जिन्हें 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया है। इनसे की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आतंकियों का इरादा कई ट्रेनों में सिलसिलेबार धमाके करने का था।
पैसेंजर ट्रेन में किया गया विस्फोट तो उनकी रणनीति का एक हिस्सा भर था। आतंकियों के नाम दानिश अख्तर, सैय्यद मीर हुसैन और आतिश मोहम्मद हैं। इन्हें आज एडीजे गिरीश दीक्षित अदालत में पेश किया गया।
संदिग्ध आतंकियों ने ट्रेन को सिर्फ इसलिए चुना था जिससे इस हमले में उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके। खुलासे के मुताबिक संदिग्ध आतंकी भोपाल जेल से भागे कथित सिमी आतंकियों की एनकाउंटर में हुई मौत का बदला भी लेना चाहते थे। बताया यह भी जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी पुष्पक एक्सप्रेस से आए थे और उसी में बम रखना चाहते थे, लेकिन लोगों की निगाह में आ गए।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई
ट्रेन धमाके के बाद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उनकी सुरक्षा घेरे में दो से तीन बुलेटप्रूफ स्पेशल गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। बुधवार को जब मुख्यमंत्री जब विधानसभा पहुंचे तो ये गार्ड उनके साथ तैनात थे। खुफिया एजेंसियों से मिले हाई अलर्ट के बाद शिवराज का सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया गया है। अब उनके आसपास आम लोगों को भटकने नहीं दिया जा रहा है।
आतंकियों को नहीं पनपने दिया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, कि प्रदेश की धरती पर आतंकियों को नहीं पनपने दिया जाएगा। मैं मध्य प्रदेश की जनता को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि उनको सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने आज विधानसभा में कल भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके को लेकर सदन में दिए वक्तव्य में कहा, कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र था। उन्होंने कहा कि इस घटना के उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस, एटीएस और केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा समन्वय करते हुए पांच घंटे में ही संदिग्धों को पकड़ा जा सका। यह मध्य प्रदेश पुलिस की एक बहुत बड़ी सफलता है।


