कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 9 की मौत
भोपाल ! धार जिले के धामनोद में आज एक सडक़ हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई।

भोपाल ! धार जिले के धामनोद में आज एक सडक़ हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। बरात सीहोर जिले के इछावर से मनावर जा रही थी, तभी उनकी कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी।
बताया जाता है, कि सीहोर जिले के इछावर के गांव रुगदी निवासी मुकेश पिता जगदीश जाट की बारात तीन गाडिय़ों से मनावर के सिरसी गांव के लिए निकली थी। दूल्हे मुकेश सहित नौ लोग इनोवा में सवार थे। दूल्हे की गाड़ी सुबह गणेश घाट से गुजर रही थी। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया तो कार के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगा दिया। दूल्हे की गाड़ी के पीछे चल रहे एक कंटेनर ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन कंटेनर का ब्रेक फेल हो गया, इससे ब्रेक फेल होने से कंटेनर इनोवा के ऊपर चढ़ गया और उसे घसीटते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर रुका।
कंटेनर के चढ़ते ही इनोवा सवार आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ड्राइवर किशनलाल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी ओर हादसे में कंटेनर के ड्राइवर राजेंद्र की भी मौत हो गई, जबकि क्लीनर सुरेश पिता खेमराज गंभीर घायल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो एक घंटे की मशक्कत के बाद दो क्रेन और कटर की मदद से गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला।
चादर में लपेट कर ले गए शव
गाड़ी में सभी शव बुरी तरह क्षति-विक्षत हो गए थे। इसके चलते शवों को चादर में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया। मुकेश के विवाह की रस्में मंगलवार दोपहर को होनी थीं। इसलिए वे सोमवार रात को ही बरात लेकर निकले थे।
गांव में पसरा मातम
मुकेश का विवाह हीरालाल जाट की बेटी से होना थी। सोमवार रात दुल्हन का बाना निकला था। शादी की पूरी तैयारियां हो गई थीं। तभी मंगलवार सुबह दुर्घटना की खबर आई और दुल्हन के गांव में मातम पसर गया।
मृतकों के नाम
दूल्हा मुकेश पिता जगदीश जाट निवासी गांव रूगदी इच्छावर (दूल्हा), बीना पिता बीरम जाट, सुरेश पिता मोहनलाल जाट, नंदलाल पिता गोविंद सिंह, राधेश्याम पिता बद्रीलाल जाट,महेश पिता बद्रीप्रसाद जाट, बाबूलाल पिता काशीराम जाट, कैलाश पिता प्रभुलाल और कंटेनर ड्राइवर राजेंद्र पिता मोहनसिंह।


