सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन
शहर के वार्ड नंबर 26 क्लब पारा जज बंगला के बाजू आंगनबाड़ी केन्द्र से नहर किनारे तक लगभग 8 लाख 59 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया

महासमुंद। शहर के वार्ड नंबर 26 क्लब पारा जज बंगला के बाजू आंगनबाड़ी केन्द्र से नहर किनारे तक लगभग 8 लाख 59 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल थे।
इस दौरान वार्ड पार्षद शुभ्रा मनीष शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर सड़क डामरीकरण कार्य आज से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए वार्डवासियों को बधाई दी।
नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि सीसी रोड बहुत अधिक पुरानी होने के कारण जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। आने-जाने में नागरिकों को परेाशानी का सामना करना पड़ता था। जिसे हमने तत्काल स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री निरंजना शर्मा, नारायण, शांतिलाल यादव, अरतु जैन, गीता बैस, राजेश मिश्रा, मोनी बैस, गायत्री चंद्राकर, सरोजनी मानिकपुरी, कांतिलाल यादव, शुधा रात्रे उपस्थित थे।


