Begin typing your search above and press return to search.
भोजपुर: भारी मात्रा में गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया
आरा। बिहार में भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि एक वाहन से कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे हैं । इसी आधार पर खरौनी पुल के निकट घेराबंदी कर एक पिकअप भान से 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया ।
गांजा त्रिपुरा से लाया गया था । सूत्रों ने बताया कि मौके पर से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है । बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बतायी जाती है । पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है ।
Next Story


