भिंड: पुलिस आरक्षक ने बेचीं चोरी की 2 बाइक
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक पुलिस आरक्षक द्वारा चोरी के वाहन बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं
भिंड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक पुलिस आरक्षक द्वारा चोरी के वाहन बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
अटेर पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस आरक्षक भगवती सोलंकी ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकडा था। पकडे गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने ये बाइक देहात थाने में पदस्थ आरक्षक अजय शर्मा से खरीदी है।
आरक्षक अजय शर्मा का चोरी की बाइक बेचने में नाम आने पर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह को पूरे मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस ने चोरी की एक एक्टिवा भी बरामद की है, उसे भी आरक्षक अजय शर्मा के ही बेचने के बारे में पता चला है। मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने मामले की जांच देहात थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव को सौंपी है।
यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बाइक चोरी में और बडा गिरोह सामने आने की संभावना है।


