भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसा, 8 कर्मी झुलसे
भिलाईनगर ! भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में आज एक हादसे में 8 लोग आग से बुरी तरह से झुलस गये। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

भिलाईनगर ! भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में आज एक हादसे में 8 लोग आग से बुरी तरह से झुलस गये। इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को ईलाज के लिये सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल ठेका श्रमिकों को साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के दो अधिकारी भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्नि शमन विभाग व पुलिस विभाग मौके पर हहुचकर स्थति को सामान्य करने का प्रयास करने लगे। बताया यह भी जा रहा है कि जिस यूनिट में यह हादसा हुआ उसे आज आस्थाई रुप से बंद रखा गया था। घटना की जानकारी लेने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी सिक्टूरिटी गाडों ने गेट पर ही रोक दिया। डॉक्टरों के अनुसार आज की घटना में झुलसे कर्मियों में ज्यादातर 50 से 60 प्रतिशत तक झुलसे है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-4 में आज 19 अपै्रल को प्रात: 9.30 बजे शेड्यूल्ड मेंटेनेंस लिया गया था। यह मेंटेनेंस कार्य संयंत्र के पीएलईएम तथा सीडीआई ग्रुप द्वारा कास्ट हाउस एरिया के पास किया जा रहा था। इस रिपेयर के दौरान टुयर क्रमाँक-4 में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते फ्लेम के साथ-साथ कोक के कण भी इस टुयर के माध्यम से बाहर आ गये जिसके कारण इस एरिया में काम कर रहे 8 कार्मिक झुलसे। जिन्हें इलाज हेतु तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट क्रमाँक-1 भेजा गया, जहाँ से उन्हें जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के बर्न यूनिट में उपचारार्थ भेजा गया। इन 8 घायल कार्मिकों में 4 संयंत्र के नियमित कार्मिक जिनमें ब्लास्ट फर्नेस विभाग के तकनीशियन राजीव कुमार, वरिष्ठ तकनीशियन अश्वनी कुमार बघेल, तकनीशियन अब्राहम राजीव कोशी तथा पीएलईएम विभाग के मास्टर तकनीशियन कमलेश कुमार तथा 4 ठेका श्रमिकों में सर्वश्री सुरेश कुमार वर्मा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, लेखराम वर्मा एवं चंगुर प्रसाद शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा है। ब्लास्ट फर्नेस 4 में हुए दुर्घटना में 4 बीएसपी कर्मी एवं 3 पी आर डब्लू श्रमिक घायल हो गए तथा उन्हें तत्काल सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया ।
सभी को मिले बेहतर इलाज:यूनियन
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, उप महा सचिव शिव बहादुर सिंह, चंद्र शेखर जनबन्ध, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, गोविंद सिंग जाटव, सरोज राठौर ने तत्काल जाकर श्रामिको की स्थिति की जानकारी लिया एवं प्रबंधन से तत्काल मांग किया की सभी कर्मचरियों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था किया जाये एवं ठेका श्रमिको को उचित मुवावजा प्रदान किया जाये तथा घटना के कारणों की जाँच किया जाये जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पूर्णवरित्ति न हो सके।
घटना की हो उच्च स्तरीय जांच: मिश्रा
एचएमएस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आय दिन उत्पादन को लेकर श्रमिकों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे संयंत्र में लगातार घटना में वृद्ध्रि हो रही है। उन्होंने कहा कि संयंत्र कर्मियों के साथ-साथ ठेका श्रमिकों के ईलाज बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होनें घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग संयंत्र प्रबंधन से की है।


