Begin typing your search above and press return to search.
बिहार :ट्रक और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत
बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर आज एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो

बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर आज एक ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के तेघरा से सवारी लेकर बछवाड़ा जा रहा एक ऑटो रिक्शा जब केलाबाड़ी गांव के निकट से गुजर रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तत्काल तेघड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के क्रम में ऑटो चालक की मौत हो गयी।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।
Next Story


