उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल को मिला 3500 करोड़ का ऑर्डर
बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल को पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट क्षमता का सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने का ऑर्डर मिला है

नयी दिल्ली। बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट क्षमता का सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने का ऑर्डर मिला है।
भेल ने आज बताया कि पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम से प्राप्त करीब 3,500 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर के तहत उसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के मणिग्राम गांव में 600 मेगावाट क्षमता का सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करना है।
सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी आधारित इस परियोजना से देश की स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बिजली उत्पादन में योगदान मिलेगा और अधिक दक्ष उपकरणों के इस्तेमाल के करण ईंधन की खपत कम होगी। इस परियोजना में उर्त्सजन नियंत्रक उपकरण एफजीडी और एससीआर सिस्टम लगाये जायेंगे जिससे उर्त्सजन कम होगा।
इस संयंत्र के मुख्य उपकरण भेल के त्रिची, हरिद्वार, भोपाल, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी,तिरुमयम और बेंगलुरु संयंत्रों में निर्मित होंगे जबकि कंपनी का ईस्टर्न रिजन डिवीजन विद्युत संयंत्र के निर्माण और स्थापना का काम करेगा।


