भट्ठल ने पूर्व मंत्री जोगिंदर मान की उम्मीदवारी का किया समर्थन
पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री एवं योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष राजिंदर काैर भट्ठल ने साफ शब्दों में कहा है कि फगवाडा विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान की उम्मीदवारी का वो समर्थन करेंगी

फगवाडा । पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री एवं योजना बोर्ड की उपाध्यक्ष राजिंदर काैर भट्ठल ने साफ शब्दों में कहा है कि फगवाडा विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान की उम्मीदवारी का वो समर्थन करेंगी क्योंकि वह दोआबा में कांग्रेस के मजबूत नेता हैं ।
सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के लिये कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते समय श्रीमती भट्ठल ने आज यहां कहा कि मान जन नेता हैं । उन्होंने कांग्रेस के बुरे या अच्छे दिनों में पार्टी का दामन नहीं छोड़ा । कांग्रेस उनके साथ खड़ी है । उपचुनाव में फगवाडा हलके से टिकट पाने का उनका हक है क्योंकि तीन दशक से अधिक समय तक उन्होंने पार्टी को संजोये रखा ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी मान की मेहनत ,उनके काम ,समर्पण और वचनबद्धता को समझती है । मान ने पार्टी तथा लोगों के लिये काफी काम किया । ऐसे में उनके हक को नजरंदाज किये जाने का मतलब ही नहीं । वह टिकट पाने के हकदार हैं । वह खुद भी इस मुद्दे को कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष उठायेंगी । मान ही बेहतर ढंग से फगवाडा की सेवा कर सकते हैं ।
महत्वाकांक्षी योजना शुरू करने के लिये कैप्टन सिंह की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिये कटिबद्ध है । इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को कैशलैश इलाज के लिये ई कार्ड जारी किये जा रहे हैं । सरकार ने लोगों के कल्याण के लिये कई स्कीमें शुरू की हैं ।
कांग्रेस के नेता संजय बुगंद तथा दलीप राजू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया । पूर्व मंत्री जोगिंदर मान ने श्रीमती भट्टल का स्वागत करते हुये उनके पार्टी तथा राज्य के प्रति योगदान को याद किया ।


