भाटापारा के ग्राम रोहरा की घटना : तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मौत
भाटापारा ! भाटापारा से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम रोहरा में एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे ।

भाटापारा ! भाटापारा से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम रोहरा में एक ही परिवार के तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गयी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे । नंदनी गेंड्रे ,रोशनी गेंड्रे, ज्योति गेन्ड्रे ,तीनों रोहरा के बड़े तालाब में रोजाना की तरह नहाने गये थे। सबसे बडी बहन नंदनी जो कि तालाब के बीच में पहुंचकर डूबने लगी उसे देखकर रोषनी उसे बचाने गयी वह भी नंदनी के पकड़ में आने के कारण डूबने लगी तभी उसकी तीसरी बहन ज्योति ने भी तालाब मे ंबचाने के लिये छलांग लगा दी । एक दूसरे को बचाने के प्रयास में तीनों ही बहनों ने अपनी जान गंवा दी । दोपहर दो बजे की आसपास से तीनों बहनों की खोज गांव में मची थी गांव के कोटवार के व्दारा मुुनादी भी करायी गयी पर इन तीनों बहनों का पता नही चला शाम छै बजे के आसपास जब बच्चों की लाषश उपर उफली तब ग्रामवासियो ंके व्दारा उन्हे ंबाहर निकाला गया ये तीनो बच्चे कैलाश गेंन्ड्रे माता ईष्वरी गेन्ड्रे की बच्चीयां थी ष्षव को बाहर निकालते समय तक ग्रामीण पुलिस मौके से वारदात के समय बाहर थी।


