Top
Begin typing your search above and press return to search.

3० सालों से पैसेंजर हॉल्ट की मांग

भाटापारा ! भाटापारा से हथबंद के बीच में पडऩे वाले ग्रामीण क्षेत्र कुकराचुंदा में रेल्वे स्टेशन बनाने की मॉग व लोकल, पैसेंजर गाडिय़ों को स्टापेज देने की

3० सालों से पैसेंजर हॉल्ट की मांग
X

भाटापारा ! भाटापारा से हथबंद के बीच में पडऩे वाले ग्रामीण क्षेत्र कुकराचुंदा में रेल्वे स्टेशन बनाने की मॉग व लोकल, पैसेंजर गाडिय़ों को स्टापेज देने की मॉग लगातार विगत 30 सालों के आस पास के लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण क्षेत्रो को मिलाकर ग्रामवासियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। इसी संबंध में ग्राम कुकराचुंदा के ग्रामवासियों ने हमारे संवाददाता को जानकारी में बताया कि लम्बे समय से मॉग किये जाने के बावजूद भी उक्त ट्रेनो के स्टापेज नही मिलने के कारण पुन: एक बार हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से ज्ञापन रेल्वे महाप्रबंधक एवं रेल मंत्रालय को सौंपे जाने की तैयारी चल रहा है।
स्टापेज को लेकर रेल्वे का पूर्व में हो चुका है सर्वे
ज्ञात हो कि कुकराचुंदा एवं निपनिया एवं भाटापारा के बीच स्थित ग्राम अकलतरा में स्टापेज को लेकर 27 सितम्बर 2007 के एक अखबार मे छपे जानकारी के अनुसार वाणिज्यिक आपरेटिंग और इंजीनियरिंग सर्वे कार्य पूर्ण होने की भी जानकारी सूत्रों से मिला था एवं आय व्यय के आंकलन के लिए सर्वे करना बाकी था, एवं सर्वे की प्रांरभिक रिपोर्ट रेल्वे के उच्च अधिकारियों को भी सौंप दी गई थी एवं ऐसा भी माना जा रहा था कि उसके हरी झंडी मिलते ही उक्त स्थल पर स्टापेज की हरी झण्डी की स्वीकृति प्रदान कर दी जावेगी परंतु उक्त स्वीकृति आज पर्यंत तक ग्रामवासियों को नही मिलने से एवं रेल्वे के सुविधा से वंचित रहने से हजारों की संख्या में प्रतिदिन आवागमन करने वाले ग्रामवासियों में निराशा मायूसी व आक्रोश भी महसूस किया जा रहा है।
पत्र पूर्व रेल मंत्री द्वारा भी प्रेषित हो चुका है
ज्ञात हो कि हथबंद भाटापारा के बीच कुकराचुंदा में स्टेशन प्रारंभ कर वहॉ पैसेंजर हाल्ट देने की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु उक्त आशय का पत्र एक अखबार में छपे जानकारी के अनुसार पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाटापारा कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष रमेश यदु को प्रेषित किया था जिसके अंतर्गत रेल विभाग के अधिकारियो द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण कर उच्च अधिकारियों को सौंपे जाने की जानकारी भी मिली थी जिसको लेकर उक्त क्षेत्र के ग्रामवासियों में हर्ष महसूस भी किया जा रहा था।
कुकराचुंदा में पैसेंजर हॉल्ट देने से है लाभान्वित
ग्र्रामवासियों के अनुसार भाटापारा हथबंद के बीच स्थित ग्राम कुकराचुंदा से लगे अनेक गॉव लाभान्वित होगें जिसमे प्रमुख रूप से मोहभ_ा, खरगाडीह, ढाबाडीह, दामनबोड, बुचीपार, बिलाईडबरी, मचगॉव, मुड़पार, जॉगड़ा, खिलोरा, बोरसी, गोरदी, बरडीह, लोहारी, सिनोधा सहित आदि ग्राम रेल्वे के सुविधा से लाभान्वित होने के साथ साथ ग्रामवासियों के लिए आवागमन का सुविधा सुगम साबित होगा। उक्त मॉग को करने वाले ग्रामवासियों में प्रमुख रूप से डॉ गुणेन्द्र चंदेल उपसरपंच व्यासनारायण चंदेल पंचराम, रामदास रात्रे, सीताराम यदु, फंदी यदु, चिंताराम यदु, दयाराम यदु, किसलाल हरिशचंद राजाराम साहू रामखिलावन सालिक राम घितडे वीरसिंह साहू कृपाराम साहू हेतराम आडिल टीकाराम आडिल अशोक धीकडे किशलाल आदि थे।

आडिल राजू आडिल मालिकराम साहू सहित ग्राम मोहभटठा के ग्रामवासियों सहित पूर्व सरपंच लखनलाल वर्मा के नेतृत्व में विगत 15 वर्षो से पैसेंजर रेल्वेे स्टापेज की मॉग को लेकर संघर्षरत है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it