भाटापारा : डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने बुधवार को भाटापारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भाटापारा। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने बुधवार को भाटापारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा यूनियन आफिस का उदघाटन के पश्चात वे सड़क मार्ग से वापस हो गए।
इस दौरान मण्डल के अधिकारीयो की टीम के साथ साथ जोनल सलाहकार सदस्य राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
रायपुर रेल मंडल प्रबन्धक कौशल किशोर ने बुधवार को अपनी विभागीय टीम के साथ दुर्ग दानापुर एक्सप्रेस से भाटापारा पहुँचे।
यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए यहाँ लगने वाले एस्केलेटर के बारे में व उसके कार्य की प्रगति के बारे में सीनियर डीसीम तन्मय मुखोपाध्याय से जानकारी ली तथा व्यवहारिक दिक्कतों को शीघ्र दूर करने को कहा।
डीआरम ने सायकल स्टेण्ड में जाकर सायकल मोटर सायकल रखने व् उनसे लिए जाने वाले पैसो के बारे में जानकारी ली।
वहा से वे सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए रेलवे टिकट घर पहुँचे और वहा की व्यवस्था से खुश नजर आते हुए रेल टिकट आरक्षण करा रहे यात्रियो से बातचीत की।
मंडल रेल प्रबन्धक कौशल किशोर ने प्लेटफार्म परिसर पर यात्रियो को मिलने वाली सुविधाओ की घूम घूम कर जानकारी ली तथा लाबी का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने रेलवे कालोनी में ओ बी सी यूनियन की आफिस का उदघाट्न भी किया तथा यूनियन से जुड़े लोगो को बधाई दी। इस दौरान डीआरएम ने पत्रकारो से चर्चा में बताया की मेमो लोकल में कोच संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है और वहा से कोच मिलते ही मेमो लोकल में बोगी की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी जायेगी।
वही उन्होंने बताया की हटरी बाजार पर बन रहे अंडर ब्रिज का काम मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीमई सीनियर डीईएनएडी ई ईएडी पी ओएए ई इन अभिषेक सिंगएस्टेशन मेनेजर मनोहर उरावएआर पी एफ प्रभारी दिवाकर मिश्रा जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य राजेश शर्मा भी साथ थे।


