Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़ा

साधारण बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की वित्त वर्ष 2019-20 में सकल रिटर्न प्रीमियम (जीडब्लूपी) 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रुपये हो गया

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की प्रीमियम आय 38 प्रतिशत बढ़ा
X

नयी दिल्ली । साधारण बीमा कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस की वित्त वर्ष 2019-20 में सकल रिटर्न प्रीमियम (जीडब्लूपी) 38 प्रतिशत बढ़कर 3,157 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष में उसकी यह प्रीमियम आय 2285 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि डाईवर्सिफाईड उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ वितरण नेटवर्क एवं साझेदारियों के विस्तार, नए व्यवसायिक गठबंधन तथा बेहतर बिज़नेस एक्टिवेशंस और मजबूत बैंक एश्योरेंस की मदद से पिछले वित्त वर्ष में उद्योग के मुकाबले तीन गुना ज्यादा प्रीमियम वृद्धि हासिल की गयी है।

उन्होंने बताया कि फसल, कमर्शियल लाईंस, मोटर एवं हेल्थ इंश्योरेंस के साथ सभी उत्पाद सेगमेंट में 2019-20 में दस प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई। फसल बीमा पिछले वित्तवर्ष यानि 2018-19 में 519 करोड़ रुपये से 59 प्रतिशत बढ़कर 828 करोड़ रुपये हो गया। कमर्शियल लाईंस सेगमेंट एसएमई एवं एमएसएमई पर केंद्रित रहा और पिछले साल समान अवधि में 289 करोड़ रुपये के मुकाबले 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 430 करोड़ रुपये हो गया।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it