Top
Begin typing your search above and press return to search.

भारत सिंह कुशवाह ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने ग्राम बलराम का पुरा (रौरा), उटीला, काशीपुरा, मुख्तियारपुरा, सुमावली (राहुली), मढ़ा (गूँजना) व घुसगवां इत्यादि गाँवों में कुल मिलाकर लगभग 9 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया

भारत सिंह कुशवाह ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण
X
ग्वालियर: प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के कल्याण का काम किया है। साथ ही शहरों की तरह ग्रामीण अंचल में भी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को मुरार जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में कही। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने ग्राम बलराम का पुरा (रौरा), उटीला, काशीपुरा, मुख्तियारपुरा, सुमावली (राहुली), मढ़ा (गूँजना) व घुसगवां इत्यादि गाँवों में कुल मिलाकर लगभग 9 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, सीसी रोड़, नाली निर्माण, विद्युतीकरण सहित बुनियादी सविधाओं के विस्तार से संबंधित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने कहा कि चाहे सड़कों का जाल बिछाने की बात हो या घर-घर नल से पानी अथवा फिर उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सीएम राईज स्कूल और सुदूर अंचल तक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण हो। सरकार ने दूरस्थ अंचल तक जरूरी बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने का काम पूरी गंभीरता के साथ किया है। साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये लाड़ली लक्ष्मी व लाड़ली बहना जैसी क्रांतिकारी योजनायें लागू की हैं। सरकार द्वारा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच आसान की गई है। इन कार्यक्रमों में लोकमाता अहिल्याबाई कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पाल, जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज किरार एवं कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
पाल – बघेल समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
भारत सिंह कुशवाह रविवार को यहाँ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में पाल युवा मंच द्वारा आयोजित संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पाल-बघेल समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पाल-बघेल समाज के कल्याण व सम्मान के लिये प्रभावी कदम उठाए हैं। सरकार ने लोकमाता अहिल्याबाई बोर्ड का गठन किया है और अपने जिले के निवासी डॉ. राजेन्द पाल को बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बेहटा में लोकमाता अहिल्याबाई का स्मारक व उनके नाम से बस स्टेण्ड का निर्माण भी किया जा रहा है।
34वी अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर केदार धाम पहुँचकर 34वी अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रभावी कदम उठाए हैं। हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। खेल से बुद्धि और शरीर को ऊर्जा मिलती है। इस बात को सरकार ने भलीभाँति समझा है और विभिन्न खेलों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अकादमी स्थापित की है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it