Bharat Bandh: 'भारत बंद' का देश में कुछ ऐसा है असर,कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं है चहलकदमी
देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, गुड्स एवं सर्विस टैक्स, ई-बिल को लेकर आज शुक्रवार को भारत बंद बुलाया गया है

नई दिल्ली। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, गुड्स एवं सर्विस टैक्स, ई-बिल को लेकर आज शुक्रवार को भारत बंद बुलाया गया है। देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान किया है। इस दौरान बाजारों, ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा। ये बंद शुक्रवार सुबह 6 बजे से रात आठ बजे तक रहेगा।
इस भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। ओडिशा में इस भारत बंद का मुख्य रुप से असर रहा। ओडिशा में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे क्योंकि ओडिशा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को भारत बंद को समर्थन दिया। भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, बालासोर और बेरहामपुर और अन्य स्थानों पर दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहे। खास बात ये है कि इससे आम जनता को परेशानी नहीं हो रही है।
इस भारत बंद का असर देश की राजधानी दिल्ली में कुछ खास देखने को नहीं मिला। दिल्ली की कई बड़ी मार्केट शुक्रवार सुबह भी सामान्य तरीके से खुली। ऐसे में राजधानी के कई इलाकों में इस भारत बंद का असर नहीं दिखा। दिल्ली की खान मार्केट, लाजपत नगर, करोल बाग, चांदनी चौक समेत अन्य कई मार्केट्स ने इस बंद का विरोध किया और नहीं शामिल होने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि देशभर के करीब 40 हजार व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है। ये विरोध पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, GST, ई-वे बिल समेत अन्य कई मुद्दों पर है।


