भक्तिन माता ने सभी समाज को मार्गदर्शर्न दिया - साहू
सात जनवरी को राजिम में प्रदेश स्तरीय भक्तिन माता राजिम की जयंती मनाई जाएगी

नवापारा। सात जनवरी को राजिम में प्रदेश स्तरीय भक्तिन माता राजिम की जयंती मनाई जाएगी। जिसका प्रचार-प्रसार करने सोमवार को रथयात्रा प्रारंभ की गई।
इस अवसर पर महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू मुख्यरूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भक्तिन माता राजिम की शक्ति व भक्ति ने साहू समाज ही नहीं वरन् सभी समाज को मार्ग दर्शन दिया है। श्री साहू ने कहा कि अश्वमेघ यज्ञ प्रारंभ करने के समय घोड़ा छोड़ा जाता है उसी तरह यह यात्रा निकाली गई है। अच्छा काम करें माता के बताए मार्गों पर हम सभी चले और जीवन को धन्य बनाए। इस अवसर पर विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि यह भी का सौभाग्य है कि जिस धरती में माता राजिम पैदा हुई है, वहां से रथयात्रा निकाली जा रही है।
7 जनवरी को माता राजिम की जयंती है और ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त करें। श्री उपाध्याय ने कहा कि माता राजिम की शक्ति व भक्ति से ही यहां श्रीराजीव लोचन भगवान विराजमान है। कार्यक्रम को अखिल भारतीय तैलिक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि माता राजिम का आशीर्वाद हम सभी लोगों को प्राप्त होता रहे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू ने कहा कि यह यात्रा गरियाबंद, धमतरी, रायपुर जिसे के विभिन्न ग्रामों में घूमेगी। 7 जनवरी को माता की जयंती पर उक्त यात्रा का समापन होगा।
यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व सभी लोगों द्वारा भक्तिन माता राजिम की पूजा अर्चना कर रथ को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के पूर्व अध्यक्ष रामूराम साहू, सांसद प्रतिनिधि अशोक राजपूत, लाला साहू, नगर साहू समाज अध्यक्ष टीकम साहू, विकास साहू, भोले साहू, श्याम साहू, खेमराज साहू, यशवंत साहू, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु के अलावा नगरवासी मौजूद थे।


