भक्त माता कर्मा जयंती मनाई गई
बेरला विकासखंड के ग्राम देवरी में तैलिक वैश्य साहू समाज की आराध्य कुलदेवी स्वरूपा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया

बेमेतरा। बेरला विकासखंड के ग्राम देवरी में तैलिक वैश्य साहू समाज की आराध्य कुलदेवी स्वरूपा भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत, अध्यक्षता छोटू राम साहू सरदा, विशेष अतिथि बलराम साहू अधिवक्ता, नंदकुमार साहू अधिवक्ता, श्रीमती गंगोत्री साहू सदस्य ज.पं. बेरला, श्रीमती कुमारी देवी सरपंच देवरी के आतिथ्य में कार्यक्रम संम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्रीमति कविता साहू ने माँ कर्मा की पूजा आरती कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
पश्चात् अपने उद्बोधन में कहा कि भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नहीं, अपितु सर्व मानव समाज के लिये पूज्यनीय है। जिन्होंने अपने त्याग तपस्या से मानव जीवन मे एक आदर्श स्थापित किया। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ साथ में बेटियो की सम्मान व सुरक्षा पर जोर दिया।
इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद साहू अध्यक्ष साहू समाज देवरी, नेतराम साहू सचिव, गिरीश दाऊ, मनोज शर्मा, दिनेश सुराना, संतराम साहू, भानु साहू, पालन साहू, पलटू साहू, हरिराम, बालाराम, महेश कुमार, सुनीता साहू पंच, हरिनारायण, बिसरू राम, सुखलाल, दयावती साहू पंच, अहिल्याबाई साहू पंच, अग्घन साहू पंच, पिंटू साहू, संतोष साहू, राधे, हरिश्चंद, बिहारी, शिवकुमार, फेकू, चेतन साहू, प्रेम साहू, रामशोहगिल, नरोत्तम साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


