भाकियू लोक शक्ति ने दनकौर कोतवाली पर किया प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बुधवार राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली पर धरना प्रदर्शन किया।
चार साल पहले 64,7 प्रतिशत मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान दनकौर पुलिस द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज कर दिए जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा किसानों पर लगे मुकदमें वापिस लेने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर गुस्साएं किसानों ने दनकौर थाना पर धरना प्रदर्शन किया।
दोपहर दो बजे पंचायत में एसडीएम सदर अंजनी कुमार तथा सीओ अवनीश कुमार तथा कोतवाल फरमूद अली पुडीर पुलिस बल के साथ पंचायत में पहुंचे सीओ अवनीश कुमार द्वारा 27 मार्च तक कानूनी कार्यवाही कर किसानों पर लगे मुकदमे वापस करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घोषणा की अगर एक सप्ताह में मुकदमे वापस नहीं हुए तो 28 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
एसडीएम व सीओ के अनुरोध पर मास्टर श्योराज ने पंचायत समाप्त कराई इस मौके पर संगठन के चौधरी बाली सिंह, राजीव मलिक, सोरन प्रधान, रमेश कसाना, अशोक नागर, मटरू नागर, दीपक चौधरी,,राजमल सिंह प्रताप नागर, विश्वास गुर्जर, नरसिंह पाल, प्रमोद शर्मा, राजेश उपाध्याय, जयप्रकाश नागर, सुभाष भाटी, प्रमोद गुर्जर समेत दर्जनों किसान मौजूद थे।


