भाकियू जनसेवा शक्ति ने पंचायत का आयोजन कर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन जनसेवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटरचेंज पर पंचायत का आयोजन किया

जेवर। भारतीय किसान यूनियन जनसेवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटरचेंज पर पंचायत का आयोजन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसीपी को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की।
भाकियू जनसेवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छौंकर ने बताया कि बार बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को नोएडा की ओर जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पर पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उदयवीर सिंह रामनेर ने तथा संचालन कुवरपाल सिंह प्रदेश प्रवक्ता ने किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसीपी रूद्र कुमार सिंह को सौंपा जिसमें जेवर से जिला हेड क्वार्टर तक आने जाने के लिये सड़क का निर्माण तथा निर्माण होने तक यमुना एक्सप्रेस वे पर क्षेत्रीय लोगों को आइडी के आधार पर टोल फ्री करने, वेवजह बंद की गई वृद्धावस्था व विधवा पेंशन को बहाल करने के लिये गांव गांव कैम्प लगाने, एयरपोर्ट निर्माण से प्रभावित व विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को उनके मकानों के बराबर विकसित भूखंड तथा मुआवजा सम्बंधी सभी समस्याओं का कैम्प लगाकर निस्तारण करने, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित हो रही कम्पनियों में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण देने आदि की मांग की।
एसीपी रूद्र कुमार सिंह ने दो दिन में जेपी इंन्फ्राटेक के अधिकारियों से वार्ता कराने तथा प्रषासन से सम्बंधित मांगों को षीघ्र पूरा करने का आष्वाशन दिये जाने पर पंचायत का समापन किया गया।
इस मौके पर पवन कुमार, मोहित शर्मा, जगनेष्वर त्यागी, कुलदीप शर्मा, जगवीर छौंकर, विनोद राजपूत, दुष्यंत चैहान, राकेष छौंकर, हेमराज शर्मा, इरशाद खान, बिट्टू, नरेन्द्र, धीरन, मुकेश, बबलू व रामकुमार फौजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


