भाकियू अराजनैतिक का तहसील में धरना, भाकियू स्वराज ने टोल प्लाजा का किया घेराव
भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिया तथा उपजिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की माग की

जेवर। भाकियू अराजनैतिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में धरना दिया तथा उपजिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की माग की। भाकियू स्वराज ने क्षेत्रीय किसानों को टोल मुक्त करने की मांग करते हुये जेवर टोल प्लाजा पर धरना दिया।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष महेन्द्र मुखिया ने बताया कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण के भूमि अधिगृहण व विस्थापन से प्रभावित ग्रामीणों को जेवर बांगर स्थित आर एंड आर साईट में आवंटित प्लाट का मालिकाना हक नहीं मिल सका हैं जिसकी वजह से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
एयरपोर्ट की बाउंड्ी को सीधा करने की वजह से प्रभावित हुये किसानों को आर एंड आर का लाभ देने तथा द्वितीय चरण में विस्थापित होने वाले ग्रामीणों को स्वेच्छानुसार जेवर के निकट या फलैदा कट पर विस्थापन स्थल चुनने का अधिकार देने, अनाज मंडी की व्यवस्था, जेवर में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने आदि आठ सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की।
क्षेत्रीय किसानों को यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल मुक्त करने की मांग को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर धरना देने जा रहे भाकियू स्वराज के कार्यकर्ताओं को जेवर पुलिस ने इंटरचेंज से एक्सप्रेस वे पर चढने से रोक दिया जिसके बाद सभी कार्यकर्ता टप्पल पहुच गया जहां पर एक्सप्रेस वे पर चढ़ने को लेकर टप्पल पुलिस से तीखी नोंकझोंक हुई।
कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होने की वजह से पुलिस के चक्रव्यूह को तोडकर कार्यकर्ताओं ने जेवर टोल प्लाजा पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जेवर टोल प्लाजा प्रबंधक का ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रीय किसानों को टोलमुक्त किये जाने की मांग की।


